गया जी. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हेतु आवेदन प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग गया जी शहर में 11 स्थानों व बोधगया इलाके में दो स्थानों पर नौ जून को कैंप लगायेगा. यह जानकारी डीएम कार्यालय से दी गयी है. बताया गया है कि नौ जून को गया जी शहर के लक्ष्मण सहाय लेन, किरण सिनेमा के समीप, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल गोलपत्थर का कार्यालय, खरखुरा महावीर स्थान के पास, शहीद रोड, आशा सिंह मोड़, चंदौती मोड़, ट्रैफिक पुलिस के समीप, बिसार तालाब के समीप, कालीबाड़ी के समीप व पंतनगर बाईपास और बोधगया क्षेत्र के मस्तीपुर में आइडिया टावर के पास व बकरौर गांव कैंप का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है