मानपुर. मानपुर प्रखंड के भदेजा पंचायत अंतर्गत बहोराबिगहा, सुरहरी सहित कई गांवों में सुशासन का सार आपके द्वार प्रचार अभियान की शुरुआत की गयी. इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा ने किया. कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, किसान प्रकोष्ठ के मगध प्रमंडल प्रभारी धनंजय शर्मा, 20 सूत्री सदस्य सुरेश राव, पंचायत अध्यक्ष सुमन राव सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान स्टीकर चिपकाकर और बुकलेट बांटकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुशासन नीतियों व उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया गया. साथ ही अभियान के तहत सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ दिलवाने का प्रयास भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

