गया जी. पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग के द्वारा एक विशेष जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. अतरी वन क्षेत्र पदाधिकारी निरंजन कुमार ने अधीनस्थ वनपाल प्रिंस कुमार और वनरक्षकों की उपस्थिति में मोहड़ा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सेवतर में जन जागरूकता अभियान किया. इस दौरान छात्राओं के साथ पौधारोपण भी किया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में छात्राओं की उपस्थिति में पर्यावरण की महत्ता और वर्तमान समय में प्लास्टिक प्रदूषण की भयावहता पर संवाद से हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

