11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाबोधि मंदिर में आज मनाया जायेगा बुद्ध जयंती समारोह

भगवान बुद्ध का जयंती समारोह गुरुवार की सुबह नौ बजे महाबोधि मंदिर में आयोजित किया जायेगा. कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच आयोजित समारोह बेहद सादगी भरा होगा

बोधगया : भगवान बुद्ध का जयंती समारोह गुरुवार की सुबह नौ बजे महाबोधि मंदिर में आयोजित किया जायेगा. कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच आयोजित समारोह बेहद सादगी भरा होगा. जानकारी के मुताबिक, इस समारोह में सिर्फ महाबोधि मंदिर के लिए नियुक्त बौद्ध भिक्षु ही शामिल होंगे.

इस दौरान भगवान बुद्ध को खीर अर्पित की जायेगी व बोधिवृक्ष के नीचे महायान व थेरोवाद परंपरा के अनुसार सुतपाठ किया जायेगा. महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिन्दा इस दौरान विश्वशांति का संदेश पढ़ेंगे. करीब डेढ़ घंटे तक आयोजित होने वाले समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बोधिवृक्ष के नीचे निर्धारित दूरी बनाकर बौद्ध भिक्षु बैठेंगे व पूजा अर्चना के साथ विश्व शांति की प्रार्थना करेंगे.

हालांकि, दुनिया भर में फैले बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए बीटीएमसी ने फेसबुक पेज भी बनाया है, जिस पर पूजा व प्रार्थना का लाइव दर्शन किया जा सकेगा. लोगों को www.facebook.com/btmcbodhgaya के लिंग पर जाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें