गया. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को गांधी मैदान से बुद्ध मंच द्वारा बुद्ध धम्म यात्रा निकाली गयी जो बाटा मोड़, टिकारी रोड, गोलपथर, किरानीघाट, टावर चौक, जीबी रोड, कोयरीबारी होते हुए आंबेडकर पार्क पहुंच कर समाप्त हुई. यहां धम्म यात्रा में शामिल बौद्ध श्रद्धालुओं ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की. धम्म यात्रा में शामिल लोगों द्वारा बताया गया कि विश्वगुरु महामानव तथागत गौतम बुद्ध का समता, स्वंत्रता, न्याय, बंधूता, करुणा, मैत्री आदि मानववादी विचारधारा का प्रचार -प्रसार के लिए जन्म, ज्ञान व महा परिनिर्वाण अर्थात त्रिविध वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर यह धम्म पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बुद्ध मंच से जुड़े कार्यकर्ता के साथ समतावादी विचारधारा के समर्थक मौर्य शक्ति, मूलनिवासी संघ, मूलनिवासी सभ्यता संघ, अर्जक संघ, सम्राट अशोक क्लब व कई अन्य संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए. भिक्खु शिशमणी के निर्देशन में सामूहिक रूप से बुद्ध वंदना, त्रिशरण व पंचशील के साथ बुद्ध प्रतिमा से सुसज्जित रथ को बुद्ध मंच के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिन्हा, वरीय सर्जन डॉ जेपी सिंह, अवकाश प्राप्त जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार वर्मा, संदीप बौद्ध बीएम महाविद्यालय के प्रो प्यारे मांझी, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ दिनेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पंचशील का झंडा एवम राष्ट्रीय झंडा दिखाकर गांधी मैदान से पदयात्रा की शुरुआत की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

