बोधगया. महाबोधि मंदिर परिसर स्थित पंच पांडव मंदिर से दो धार्मिक पुस्तकों की चोरी करने के आरोप में उत्तरप्रदेश के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी कार्यालय से जानकारी दी गयी कि मंगलवार को महाबोधि मंदिर परिसर से दो धार्मिक पुस्तकों को लेकर भाग रहे यूपी के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके द्वारा पुस्तकों को ले जाने की गतिविधि को मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा और इसकी सूचना बोधगया थाने को दी. इसके बाद बोधगया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से दोनों युवकों को पकड़ लिया गया. उनके पास रहे दोनों धार्मिक पुस्तकों को भी बरामद कर लिया गया. इस मामले में यूपी के चंदौली जिला अंतर्गत धानापुर थाना क्षेत्र के निदिलपुर गांव निवासी स्व सुदर्शन प्रसाद मौर्या के बेटे विवेककांत मौर्या और यूपी के भदोही जिला अंतर्गत भदोही थाना क्षेत्र के मोर गांव निवासी मंगरू मौर्या के बेटे प्रदीप मार्या पर केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है