बाइक भी क्षतिग्रस्त
बाराचट्टी.
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो जयगीर मोड़ के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बोधगया थाना क्षेत्र के सूरजपुर बेलवाटांड़ गांव के देवलगन दास के पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, जयगीर मोड़ के समीप बाइक सवार धीरज सड़क पर गिरा था, जबकि बाइक भी क्षतिग्रस्त थी. इससे लोग अंदाज लग रहे हैं कि सड़क हादसे में मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है