गया जी. कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी-मुरली हिल मुहल्ले में रहनेवाले भाजपा नेता उपेंद्र पासवान के बेटे सुबाव कुमार की हत्या हथियारों से लैस अपराधियों ने सोमवार की सुबह उनके घर के पास गोली मारकर कर दी. एक के बाद एक कई गोलियां मारने के बाद सभी अपराधी वहां से भाग निकले. हालांकि, घटना के पास परिजनों ने लहुलूहान सुबाव को जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के वक्त सुबाव के पिता उपेंद्र पासवान मानपुर इलाके में थे. वह तुरंत अस्पताल पहुंचे. इधर, घटना की जानकारी पाते ही सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल, सिटी डीएसपी सरोज कुमार शाह, कोतवाली थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. साथ ही बारी-बारी से पीड़ित परिजनों से बातचीत की. परिजनों ने पुलिस पदाधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज दिखाया, जिसमें भाजपा नेता के बेटे को चार अपराधी बारी-बारी से गोली मारते दिख रहे हैं. इधर, सिटी एसपी के निर्देश पर डॉग स्कवाड, एफएसएल व टेक्निकल सेल की टीम वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. साथ ही आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किया.
जांच के लिए एसएसपी ने गठित की एसआइटी
इधर, इस घटना को एसएसपी आनंद कुमार ने गंभीरता से लिया और घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच को लेकर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम एसआइटी का गठन किया. सिटी एसपी रामांनद कुमार कौशल की मॉनीटरिंग में गठित एसआइटी में सिटी डीएसपी, कोतवाली थानाध्यक्ष, टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया.नगर निगम के मेयर सहित 13 पर नामजद केस दर्ज
इधर, पीड़ित उपेंद्र के बयान पर कोतवाली थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एफआइआर में पीड़ित उपेंद्र ने बताया है कि नगर निगम के मेयर गणेश पासवान से उनका विवाद चल रहा है. इसमें उनके मुहल्ले के लोग भी गणेश पासवान का साथ देते हैं. करीब एक सप्ताह पहले छोटे बेटे सुबाव कुमार ने उन्हें बताया था कि गणेश पासवान, कुंदन पासवान व रवि पासवान मिल कर उसकी हत्या कराने को लेकर पांच लाख रुपये का सुपारी दिये हैं. इस पर उन्होंने अपने बेटे को समझाया था कि इतना गहरा विवाद नहीं है कि कोई उन्हें या परिवार के किसी सदस्य को गोली मरवा देगा. सोमवार की सुबह करीब 8:40 बजे वह मानपुर में थे, तब उन्हें जानकारी मिली कि उनके बेटे सुबाव कुमार को गोली मार दिया गया है. इस एफआइआर में कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल बैरागी मुहल्ले के रहनेवाले बंटी कुमार पासवान, जनता कॉलोनी मुहल्ले के रहनेवाले बिल्लू उर्फ बिल्ला उर्फ नीतीश सहित तीन-चार अज्ञात युवकों ने घेर कर गोली मार दिया. वहीं, उनके बेटे को गोली मरवाने में जनता कॉलोनी वार्ड नंबर 10 के रहनेवाले गणेश पासवान और मुरली हिल बैरागी मुहल्ले के रहनेवाले कुंदन पासवान, रवि पासवान, साधु पासवान, महेश पासवान, अनिल पासवान, सुरेश पासवान, मल्लू पासवान, टैनी पासवान, आकाश पासवान, पीएन पासवान, सागर पासवान व राजवीर पासवान का हाथ है, जो पहले के विवाद को लेकर साजिश करते हुए पैसा दिलवा कर उनके बेटे की गोली मार कर हत्या करवा दिया है.क्या कहते हैं सिटी एसपी
सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया है कि परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कई लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य टेक्निकल संसाधनों के जरिये जांच की जा रही है. इस हत्याकांड में शामिल आरोपित जल्द की पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

