परैया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बोधगया में होनेवाली जनसभा को लेकर बीजेपी नेता सुधीर कुमार वर्मा उर्फ बिनोद मरांडी ने परैया प्रखंड क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया. जनसंपर्क के दौरान श्री वर्मा ने लोगों को एनडीए सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों और जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. जनसंपर्क अभियान में बीजेपी नेता विनोद मरांडी के साथ संजय दांगी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद विद्यार्थी, अमरेश सिंह, वीरेंद्र सिंह चंद्रवंशी, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष गीतेश दांगी, सोनू कुमार, जयप्रकाश कुमार के अलावा कई स्थानीय कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

