मानपुर. मानपुर कुम्हार टोली स्थित आवास पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनायी. कार्यक्रम की शुरुआत राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पण से हुई. अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक तकनीक और दूरसंचार क्रांति के जनक थे. उनके कार्यकाल में गांव-गांव तक टेलीफोन, कंप्यूटर और मोबाइल की उपयोगिता बढ़ी तथा पंचायती राज अधिनियम लागू कर ग्रामीण विकास को नयी दिशा मिली. उन्होंने कहा कि उनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता और उनके अधूरे विकास कार्यों को राहुल गांधी पूरा करेंगे. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह, मोहमद गालिब, पूर्व मुखिया बालेश्वर सिंह, नरेंद्र सिंह, मुन्ना कुमार, अजीत सिंह, राम पुकार सिंह, पैक्स अध्यक्ष राकेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

