बोधगया. चेरकी बाजार में शुक्रवार की दोपहर करीब ढाई बजे जीविका के एक कर्मचारी से बाइक सवार दो अपराधियों ने 66 हजार रुपये नकद और टैब लूट लिये. कर्मचारी जीविका दीदियों के जमा किये जाने वाले रुपये लेकर लौट रहा था, तभी चेरकी बाजार में बाइक सवार दो अपराधी रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गये. हालांकि, कुछ दूरी पर टैब को फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. लुटेरों की पहचान की जा रही है व रुपये लूटने के बाद भाग रहे लुटेरों का फुटेज पास में लगे सीसीटीवी से कैद हो गया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पीड़ित कर्मचारी विकास कुमार ने बताया कि वह जीविका के दीदियों से रुपये कलेक्ट कर लौट रहा था, तभी चेरकी बाजार में बाइक सवार दो अपराधियों ने उनसे रुपये वाला बैग लूट लिया. थानाध्यक्ष ट्विंकल सिंह ने बताया कि लूटा गया टैब बरामद कर लिया गया है व अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

