11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Suicide: गया में फंदे से लटका मिला दारोगा का शव, दो साल पहले हुई थी शादी

Bihar Suicide: गया में दरोगा अनुज कुमार कश्यप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत एसएसपी कोठी के पास किराए के एक मकान में रहता था. शुक्रवार सुबह कमरे में ही फंदे से लटकती हुई उसकी लाश बरामद हुई. उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी और पत्नी दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही है.

Bihar Suicide: गया में दरोगा अनुज कुमार कश्यप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत एसएसपी कोठी के पास किराए के एक मकान में रहता था. शुक्रवार सुबह कमरे में ही फंदे से लटकती हुई उसकी लाश बरामद हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

दिल्ली में रहती है पत्नी

मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और रामपुर थाना की पुलिस भी पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी मिली है कि दरोगा सहरसा जिले के बनगांव का रहने वाला था. उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी और पत्नी दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही है.

फोन रिसीव नहीं होने पर घर पहुंचे ऑफिस के कर्मी

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह एसपी ऑफिस के मीडिया सेल से कर्मियों ने दरोगा अनूज कुमार को फोन किया था. लेकिन, फोन रिसीव नहीं होने के बाद ऑफिस के कर्मी घर पहुंच गए. दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई जबाब नहीं मिला तब पुलिस कर्मी सिढ़ी के सहारे घर की छत पर पहुंचे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जांच में जुटी पुलिस

कमरे के वेंटिलेटर से देखा तो दरोगा अनूज कुमार कश्यप फंदे से लटका हुआ था. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने सीनियर पुलिस पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी. खबर पाकर रामपुर थाने की पुलिस समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ कर शव बाहर निकाला. इसके बाद मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया. फौरेंसिक टीम ने शव और घटना स्थल की छानबीन शुरू कर रही है. वहीं पुलिस पदाधिकारी ने मृतक दरोगा के परिजनों को इस घटना की सूचना दी है.

इसे भी पढ़ें: अब इस दर्द के साथ जीना कठिन…लिखकर छपरा के जवान ने खुद को मारी गोली

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel