Bihar News: गयाजी. बिहार के गयाजी जिले में बेखौफ अपराधियों पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. फिल्मी अंदाज में दोहरे हत्याकांड की घटना से हर कोई सकते में है. शहर के वजीरगंज थाना इलाके में घात लगाए बदमाशों ने बाप-बेटे पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए. मृतकों की पहचान वजीरागंज थाना के दक्षिण गांव निवासी 60 वर्षके अशोक सिंह और उनके 32 वर्षके पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है.
काफी देर तक सड़क पर चला हंगामा
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कुणाल को दौड़ा कर गोली मारी. अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. कई राउंड फायरिंग में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. घटना के विरोध में परिजनों और स्थानीय लोगों न शवों को सड़क पर रखकर काफी देर तक हंगामा किया.
एक आरोपित गिरफ्तार
घटना के बाद फोरेंसिक और टेक्निकल सेल की टीम मौके पर पहुंची है और साक्ष्य जुटाने में जुट गई. घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस कांड की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है. इस कांड मेंसंलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है. शुरूआती जांच में हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन