Bihar Crime: गयाजी में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका का शव सड़क किनारे खून से लथपथ अवस्था में मिला है. मृतका की पहचान सीढ निवासी श्याम ठाकुर की पत्नी रीना देवी (30) के रूप में हुई है और यह घटना मंगलवार को अतरी ब्लॉक के टेउसा-मानपुर मेन रोड की है. मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.
लंबे समय से था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार इस हत्या का आरोप पति पर लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों में दो बार पंचायत भी हो चुकी है. बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि विवाद का वजह पति का अवैध है.
सौतेली मां के साथ अवैध संबंध का मामला
बताया जा रहा है कि श्याम ठाकुर की अपनी मां नहीं है. उसके पिता ने कुछ वर्ष पहले ही दूसरी शादी की थी. गांव में चर्चा है कि सौतेली मां के साथ ही उसका अवैध संबंध है. मंगलवार को वह टेउसा बाजार सामान खरीदने गई थी और लौटते समय उसका पति गोली मारकर फरार हो गया.
मर्डर के बाद आरोपी फरार
जानकारी मिली है कि मृतका के बेटे ने कहा है कि मंगलवार की शाम मम्मी को लेकर पापा बाजार गए थे लेकिन रात 9 बजे वह अकेले घर लौटे. मम्मी के बारे में पूछने पर पहले कहा कि वह तो घर आ गई है और फिर कहा कि पीछे से आ रही है. कुछ देर बाद पापा ने कहा कि चलो नानी के घर छोड़ देता हूं, तो मैंने जाने से मना कर दिया. रात 3 बजे पापा घर से भाग गए. बेटे ने कहा कि दिवाली से 5 दिन पहले उसने घर में पिस्तौल देखा था, जिसे पापा ने ही रखा था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
करीब से मारी गई गोली
डीएसपी सुरेंद्र सिंह के अनुसार घटना की जांच चल रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच का विवाद है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दोनों के बीच पंचायती हो चुकी है. एक गोली महिला की पीठ में नजदीक से मारी गई है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में यहां बिछेगी दो नई रेल लाइन, कोसी-सीमांचल समेत इन राज्यों को होगा बड़ा फायदा

