गया न्यूज : जदयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड में आरोपित भोला चल रहा था फरार
बोधगया के करमापा टेंपल के पास एक मकान से गिरफ्तारीप्रतिनिधि, मानपुर.
स्पेशल टास्क फोर्स-एसटीएफ ने मुफस्सिल थाने की पुलिस के सहयोग से 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात राजेश कुमार उर्फ भोला चौधरी को बोधगया से गिरफ्तार किया है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा के समीप स्थित बहौराबिगहा मुहल्ले के रहने वाले चर्चित जेडीयू नेता सुनील सिंह के हत्याकांड में लंबे समय से फरार चल रहा था. यह जानकारी सोमवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने दी. एएसपी ने बताया कि वजीरगंज कैंप के डीएसपी सुनील कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी, अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण, सब इंस्पेक्टर इमरान के नेतृत्व में एसटीएफ टीम को गुप्त सूचना पर छापेमारी के लिए बोधगया थाना क्षेत्र के करमापा टेंपल के पास एक मकान से दबोच लिया गया. उसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. एएसपी ने बताया कि मानपुर इलाके के चर्चित जेडीयू नेता सुनील सिंह को 10 फरवरी 2023 की रात बर्थडे पार्टी समारोह से घर लौटने के दौरान घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था. इस मामले में मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन पर 10 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था. इसमें पुलिस ने अधिकांश आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था और कुछ लोग पुलिसिया दबाव के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिये थे. एक मात्र मुख्य आरोपित भोला चौधरी फरार चल रहा था. हालांकि, पुलिस ने उसके घर न्यायालय आदेश पर कुर्की जब्ती भी की थी. वह फरार चल रहा था. उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

