शिव मंदिर चाणक्यपुरी से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ
वरीय संवाददाता, गया जी.
भारत विकास परिषद, दक्षिण बिहार प्रांत (पूर्व क्षेत्र ) के तत्वावधान में गुरुवार को शिव मंदिर चाणक्यपुरी से तिरंगा यात्रा का उत्साहपूर्ण शुभारंभ किया गया. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित ऐतिहासिक यात्रा ने राष्ट्रभक्ति, एकता व जन-जागरण का सशक्त संदेश जन-जन तक पहुंचाया. इस गौरवपूर्ण यात्रा में परिषद की विभिन्न शाखाओं गायत्री शाखा, नगर शाखा, अनुग्रहपुरी शाखा व मगध शाखा के सदस्यों ने विशेष उत्साह के साथ सहभागिता की. साथ ही स्काउट एंड गाइड के लगभग 40 छात्र-छात्राएं, मदर प्राइड स्कूल के बालक-बालिकाओं व समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े 250 से अधिक देशभक्तों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम में क्षेत्रीय संरक्षक डॉ रवींद्र कुमार, देवनाथ मेहरवार, देव कुमार शर्मा, डॉ नीरज कुमार, डॉ उज्ज्वल कुमार, क्षेत्रीय सचिव प्रो. शांति सिंह, अमृतेश कुमार, रंजीत कुमार, गोपाल कुमार, कुसुम जैन, वंदना कुमारी, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, प्रांतीय महासचिव मुकेश कुमार व कार्यक्रम संयोजक आशुतोष कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

