इमामगंज. नगर पंचायत इमामगंज के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि भवानी सिंह ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने लाभुकों से बिचौलियों को पैसा न देने की अपील की और कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति या अधिकारी आवास के नाम पर रुपये मांगे, तो साक्ष्य सहित नगर पंचायत में शिकायत करें, जिस पर तत्काल एफआइआर होगी. उन्होंने बताया कि पहली किस्त के बाद डोर फ्रेम तक निर्माण होने पर जियो टैगिंग के बाद अगली किस्त स्वतः खाते में आ जायेगी. विकास कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इमामगंज में हाइ मास्ट लाइट लग चुकी है और शेष जल्द लगेगी. 60 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं और हर वार्ड में शिकायत पेटी लगायी जायेगी, जिसमें लोग बिना पहचान बताए शिकायत कर सकेंगे. भवानी सिंह ने बताया कि 15 अगस्त तक ऐसे बच्चों की पहचान कर ली जायेगी जो आर्थिक कारणों से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और उनके लिए चिन्हित स्थानों पर निःशुल्क दो घंटे की ट्यूशन व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

