गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के पचम्मा महादेव स्थान शिवमंदिर के प्रांगण में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव-पार्वती का विवाह संपन्न होने के बाद शिवमंदिर परिसर में पचम्मा महादेव स्थान शिवमंदिर के प्रधान पुजारी कवि कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया. इसमें एक हजार से अधिक शिवभक्त शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया. बजरंग दल के नेता कवि कुमार पांडेय ने बताया कि जन सहयोग से पचम्मा महादेव स्थान शिवमंदिर के प्रांगण में आयोजित प्रीतिभोज कार्यक्रम में आसपास के लोगों का भरपूर सहयोग मिला. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता कवि कुमार पांडेय, भाजपा नेता चंदन मालाकार, गोरेलाल सिंह दांगी समेत कई लोग सराहनीय योगदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

