गया. बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के बैनर तले गया जिला संगठन के कई पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न किया गया. चुनावी प्रक्रिया के तहत कोर कमेटी के सदस्यों ने नये जिलाध्यक्ष के रूप में बैजू शर्मा, उपाध्यक्ष गौतम कुमार, सचिव अवनीत कुमार सिन्हा उर्फ लंबूजी, कोषाध्यक्ष रोबिन कुमार व मीडिया प्रभारी मनीष कुमार को मनोनीत किया. मौके पर पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार ने नव निर्वाचित अध्यक्ष बैजू शर्मा को माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर संगठन को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए शुभकामनाएं दीं. वहीं पूर्व सचिव अमित कुमार उर्फ मुन्ना ने उपाध्यक्ष व नये सचिव को भी माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. पूर्व कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार द्वारा अध्यक्ष बैजू शर्मा, सचिव अवनीत कुमार सिन्हा व कोषाध्यक्ष रोबिन कुमार को पुष्पगुच्छ देकर बधाइयां दीं. बताया गया कि वोटिंग के आधार पर पदाधिकारियों का चयन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है