मानपुर. मानपुर के सीमा नगर स्थित चंद्रदेव दास सभागार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का आंचल सम्मेलन कामरेड बंगाली मांझी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत आंचल सचिव जग नारायण प्रसाद ने झंडोतोलन और शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर की. सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा जिला मंत्री व बिहार राज्य किसान सभा के अध्यक्ष कामरेड सीताराम शर्मा ने किया. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग गरीबों को वोट देने से वंचित करने की कोशिश कर रहा है. इसी मुद्दे को लेकर महागठबंधन द्वारा पूरे बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने एक सितंबर 2025 को पटना गांधी मैदान में आयोजित होने वाली महारैली में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की. सम्मेलन में सर्वसम्मति से नयी आंचल कमेटी का गठन किया गया. इसमें जग नारायण प्रसाद को आंचल सचिव, कामरेड तुला मांझी व जितेंद्र पासवान को सहायक सचिव और श्रीकांत मांझी को कोषाध्यक्ष चुना गया. कार्यक्रम को बंगाली मांझी, बेलागंज आंचल सचिव दयानंद वर्मा, शंभू पंडित, गौरी देवी और डॉ विनोद कुमार ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

