गया जी. ओडिशा के राउरकेला स्थित एनआइटी कैंपस में पोस्टेड सहायक प्रोफेसर अपने पूरे परिवार के साथ गुरुवार को समाहरणालय पहुंचे और डीएम डॉ त्यागराजन के हाथों एक बच्चे को गोद लिया. इस भावनात्मक व ऐतिहासिक क्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक व विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. डीएम ने कहा कि यह गोद ग्रहण न केवल बच्चों के लिए एक नये जीवन की शुरुआत है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा भी है कि हर बच्चे को प्यार, सुरक्षा और एक स्थायी परिवार मिलना चाहिए. डीएम ने इस अवसर पर एकल दंपति को हार्दिक शुभकामनाएं दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है