फतेहपुर. नगर पंचायत फतेहपुर के वार्ड नंबर सात निवासी संजय सिंह के घर में खड़ी बाइक को असामाजिक तत्वों ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी. घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. बाइक संजय सिंह के पुत्र की थी. बाइक मालिक ने बताया कि बुधवार की रात में बाइक को घर के बरामदे में खड़ी की थी. वहीं, सभी परिवार सोने चले गये. इसी दौरान बाइक को बदमाशों ने आग लगा दी. घटना की शिकायत फतेहपुर थाने में की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है