गया जी.
विष्णुपद थाना क्षेत्र के देवचौरा मुहल्ला निवासी 80 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी आनंद राव संजवलकर की शनिवार की रात डीएम कार्यालय के गोलंबर के पास स्थित ट्रैफिक चेकपोस्ट के समीप मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस और राहगीरों ने एक वृद्ध को बेसुध अवस्था में पड़ा देखा, जिसके बाद डायल 112 और सिविल लाइंस थाना पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस और सिविल लाइंस थाना के दारोगा मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान नब्ज टटोलने पर वृद्ध की मौत की पुष्टि हो गयी. पुलिस को मृतक के थैले से एक मोबाइल फोन और कुछ कागजात मिले, जिनमें बकाया पेंशन भुगतान को लेकर वरीय अधिकारियों को संबोधित पत्र शामिल था. मोबाइल फोन के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गयी, जिसके बाद मृतक की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के देवचौरा मुहल्ला निवासी 80 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी आनंद राव संजवलकर के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के चचेरे भाई प्रभाकर राव संजवलकर की बेटी शुभांगी संजवलकर अपनी भाभी और अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचीं. अपने चाचा को मृत अवस्था में देखकर परिजन गमगीन हो गये. पुलिस ने शुभांगी संजवलकर से आवश्यक पूछताछ की.परिवार मूल रूप से मराठी, 100 वर्ष पूर्व पूर्वज आये थे गया जी
शुभांगी संजवलकर ने मीडिया को बताया कि उनका परिवार मूल रूप से मराठी है, लेकिन करीब 100 वर्ष पूर्व उनके पूर्वज गया जी शहर में आकर बस गये थे. आनंद राव संजवलकर लगभग 20 वर्ष पहले पटना स्थित लोक स्वास्थ्य रुपांकन एवं योजना प्रमंडल संख्या सात से सेवानिवृत्त हुए थे. कोरोना काल में उनकी पत्नी का निधन हो गया था. उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब दो बजे आनंद राव संजवलकर बिना कुछ बताये अकेले घर से निकल गये थे. पेंशन से संबंधित कुछ बकाया राशि को लेकर वे लगातार विभागीय कार्यालयों का चक्कर लगा रहे थे. देर रात सूचना मिली कि उनका शव डीएम कार्यालय के पास पड़ा हुआ है. परिजनों का अनुमान है कि कड़ाके की ठंड के कारण उनकी मौत हुई है. मृतक के सगे भाई बाहर रहते हैं, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गयी है. इधर, सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

