गया जी. गया से नयी दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की तक की गति से चलेगी. इस ट्रेन के रखरखाव और मेंटेनेंस का काम पूरा हो चुका है. 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन किया जायेगा. वहीं, ट्रेन का नियमित परिचालन 26 अगस्त से शुरू होगा. डीआरएम उदय सिंह मीना ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए आरामदायक सीटें और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. ट्रेन में एलइडी लाइट्स, स्वच्छ शौचालय और एसी कोच की व्यवस्था है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित व आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा. डीआरएम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे यात्रियों और पर्यटकों को लगातार नयी-नयी ट्रेनों की सुविधा दे रहा है. महाबोधि एक्सप्रेस में भीड़ कम करने के उद्देश्य से गया से नयी दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी ट्रेनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

