मानपुर. जगजीवन महाविद्यालय के सभागार में रविवार को ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लासेस फेडरेशन का प्रथम जिला अधिवेशन का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी व पूर्व नगर आयुक्त विजय कुमार व अभियंता इंजीनियर सूचित नारायण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम से पहले महान समाज सेवक के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. अधिवेशन में पिछड़ा वर्ग में एकता पर विचार व्यक्त किया गया. वक्ताओं ने बताया हमारा एक वोट कीमती है. उनका कहना था कि सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण के लिए हमें एकजुट रहना होगा. वर्षों तक सामाजिक न्याय से वंचित पिछले वर्गों तक विकास व न्याय प्रदान करना ही हमारा अंतिम लक्ष्य है. इस कार्यक्रम में महेंद्र प्रसाद के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

