8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव को लेकर प्रशासन सजग, सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात पर भी लगा सीसीए : डीएम

पहले दिन जिले में नहीं हुआ एक भी नामांकन

पहले दिन जिले में नहीं हुआ एक भी नामांकन

गया जी. जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 3866 बूथों पर 11 नवंबर को 2979930 वोटर अपने-अपने मतों का प्रयोग करेंगे. शांतिपूर्ण, स्वच्छ व पारदर्शी माहौल में चुनाव को संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन सजग है. इस बाबत सोमवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने प्रेसवार्ता की. डीएम ने बताया कि शहर से लेकर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतरीन माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर हर संभव उपाय किये जा रहे हैं. चुनाव आयोग के गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करते हुए डे-टू-डे कामकाज की मॉनीटरिंग की जा रही है. नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सोमवार की अपराह्न तीन बजे तक जिले में एक भी नामांकन नहीं हुआ

कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग के समय में किया गया बदलाव

डीएम ने बताया कि गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के 397 बूथों में से 12 बूथों पर सुबह सात बजे से चार बजे तक व शेष बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जायेंगे. शेरघाटी विधानसभा के 367 बूथों में से 48 बूथों पर सुबह सात बजे से चार बजे तक व शेष बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जायेंगे. इमामगंज विधानसभा के 403 बूथों में से सात पर सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक व 354 बूथों पर सात से चार बजे तक और शेष अन्य बूथों पर सुबह सात बजे से छह बजे तक वोट डाले जायेंगे. बाराचट्टी विधानसभा के 412 बूथों में से 36 बूथों पर सुबह सात बजे से चार बजे तक और शेष बूथों पर शाम छह बजे तक वोट डाले जायेंगे. बोधगया विधानसभा के 414 बूथों में से 200 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक, 106 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक और शेष बूथों पर शाम छह बजे तो वोटिंग होगा. गया शहर, टिकारी, बेलागंज, अतरी व वजीरगंज विधानसभा के सभी बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग किया जायेगा. डीएम ने बताया कि यह पहली बार हो रहा है जब बूथों का स्थान परिवर्तन नहीं किया जा रहा है.

हर विधानसभा में बनेगा आदर्श बूथ, बनेंगे दिव्यांग बूथ भी

डीएम ने बताया कि वोटिंग के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने को लेकर सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जायेगा. साथ ही दो ऐसे मतदान केंद्र बनाये जा रहे हैं, जहां सिर्फ और सिर्फ दिव्यांग लोकसेवकों की ही तैनाती की जा रही है. ताकि, एक मैसेज भी जाये कि दिव्यांग भी किसी से कम नहीं. डीएम ने कहा कि जिले में ऐसे कई बूथ होंगे, जहां सिर्फ और सिर्फ महिला लोकसेवकों की तैनाती होगी. ऐसे बूथों की संख्या काफी अधिक होने की संभावना है.

अब तक 25 लाइसेंसी शस्त्रों को किया गया जब्त

उन्होंने बताया कि चुनाव में संभावित व्यवधान डालने की दृष्टिकोण से अब तक 25 लाइसेंसधारी शस्त्रों को जब्त किया गया है. 31 लोगों के विरुद्ध बाउंड डाउन भर गया है. अब तक 4352 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बाउंड डाउन भरा जा चुका है. जिले के विभिन्न थानाध्यक्षों द्वारा उचित माध्यम से 180 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. इसके एवज में 101 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का आदेश पारित किया गया है. इसमें से एक प्रस्ताव सीसीए 12 के तहत उस अपराधी के विरुद्ध प्राप्त हुआ है, जो सेंट्रल जेल में बंद है. उस पर भी सीसीए 12 के तहत कार्रवाई की गयी है.

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन में तीन मामले दर्ज

डीएम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 11 को दो व 12 अक्टूबर को एक व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. इस प्रकार अब तक कुल तीन एफआईआर दर्ज किये गये हैं. बिना अनुज्ञप्ति के चार हथियार व 16 खोखा जब्त किये गये हैं. छह अक्तूबर से अबतक 12 अवैध हथियार व 39 खोखा जिले में जब्त किये गये हैं. वहीं, 13 किलोग्राम का तीन पीस आइइडी जब्त किया गया है. वहीं, एक प्रेशर कुकर बम एवं अन्य आइइडी बम बनाने की सामग्री जब्त की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel