आमस. थाना क्षेत्र में अकौना गांव के समीप जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. कलवन पंचायत के पंचायत समिति सदस्य व सिहुली निवासी बाबर खान ने बताया कि गत नौ मई को कलवन गांव निवासी सहेंद्र यादव का 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सड़क दुर्घटना में अकौना के समीप गंभीर रूप से घायल हो गया था. मंगलवार की रात इलाज के दौरान रांची में उसकी मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि बुधवार को जब शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. एक ओर जहां घर के लोग दहाड़ मारकर रो रहे थे वहीं परिजन और गांव के लोगों की आंखें भी नम थीं. युवक 19 दिनों से रांची के एक निजी अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा था. मालूम हो कि एक चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गये थे. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर जीटी रोड जाम कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है