आमस. स्थानीय पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र से एक अज्ञात अधेड़ महिला का शव बरामद किया है. आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि महापुर मोड़ से कुछ दूरी पर जीटी रोड किनारे से अहले सुबह एक अधेड़ महिला का शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि महिला किसी वाहन की चपेट में आने से घायल हो गयी थी और फिर मौत हो गयी. साड़ी पहनी महिला की उम्र करीब 50 वर्ष बतायी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

