डोभी. प्रखंड के पैतला गांव में मंगलवार को अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामलखन प्रसाद के नेतृत्व में की गयी. बैठक में कोलकाता-अमृतसर औद्योगिक कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण में कई किसानों को मुआवजा नहीं मिला. भूमि अधिग्रहण कानून का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. इसको लेकर भारतीय किसान महासभा के आह्नान पर 20 जून को डोभी प्रखंड के पैतला के सामुदायिक भवन में किसान मजदूरों का महा धरना दिया जायेगा. इसमें बड़ी संख्या किसान मजदूर भाग लेंगे. इसके तैयारी के लिये 19 जून को मोटरसाइकिल रैली के द्वारा गांव गांव में प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

