वजीरगंज. वजीरगंज थाना क्षेत्र की अमैठी पंचायत अंतर्गत महुएत गांव में शुक्रवार की देर शाम एक दिव्यांग दुकानदार को अपराधियों ने सीने में गोली मार दी और फरार हो गये. परिजन उसे इलाज के लिए आनन-फानन में वजीरगंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान महुएत गांव निवासी दशरथ साव के बेटे 42 वर्षीय सुमिंद्र साव के रूप में की गयी है. उसके भाई विजय साव ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने उसे गोली मारी है, हत्या का कारण पता नहीं चल पा रहा है. सुमिंद्र सीधा-साधा व्यक्ति था, जिसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. वह एक पैर से दिव्यांग भी था. छह भाइयों में से वह सबसे छोटा था. दुकान में कोल्ड ड्रिंक एवं तेल बेचता था. संध्या पहर बिजली नहीं रहने के कारण वह दुकान के बाहर बैठा था. तभी गांव का ही एक युवक हाथ में पिस्टल लहराते हुए बगल से निकला और उसी समय फायरिंग की तेज आवाज सुनायी दी. इसके बाद युवक वहां से फरार हो गया. मौके पर अस्पताल पहुंचे डीएसपी वजीरगंज सुनील पांडेय ने परिजनों से पूछताछ कर विस्तृत जानकारी ली. जबकि थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि परिजन से मिले बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, पुलिस टीम हमलावर की पहचान करके उसके बहुत करीब पहुंच चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

