गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र की पलुहारा पंचायत के लकड़ाही गांव में शनिवार अहले सुबह शौच करने गए 56 वर्षीय महादलित साधु मंडल की मौत आहर में डूबने से हो गयी. मृतक के पुत्र सिताराम मंडल ने बताया कि उनके पिता सुबह घर से शौच के लिए निकले थे. इस दौरान आहर के किनारे उनका पैर फिसल गया, जिससे वह आहर में गिरकर डूब गये और उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गुरुआ थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली. जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, गया भेजा गया. साधु मंडल की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनकी पत्नी और बच्चे बेसुध पड़े हैं. मौत की इस घटना पर गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, राजद नेता सह मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव सहित कई लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

