बाराचट्टी. बाराचट्टी प्रखंड के काहूदाग पंचायत के प्रतापी गांव में एक कमरे में चल रहे स्कूल के लिए नया भवन बनाया जा रहा है. दो कमरे के नये भवन का निर्माण हो जाने के बाद विद्यालय प्रबंधन को स्कूल संचालन में काफी राहत मिलेगी. शिक्षा विभाग की ओर से व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी के तहत पिछले कई सालों से एक कमरे के भवन में चल रहे स्कूल को नया भवन देने की मुहिम शुरू की गयी. इसके तहत प्रतापी गांव में नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इस क्रम में बताते चलें कि प्रतापी गांव में एक कमरे में स्कूल चलाया जाता था. इस कमरे में विद्यालय का कार्यालय के अलावा एमडीएम का अनाज रखा जाता है. बच्चों को कमरे के अलावा बाहर बरामदे, पेड़ के नीचे जमीन पर बिठाया जाता था. सबसे ज्यादा परेशानी वर्षा के दिनों में होती है.ग्रामीण मनोज यादव ने बताया कि नये भवन का निर्माण होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है