डुमरिया. मैगरा थाना क्षेत्र की सेवरा पंचायत अंतर्गत वलीचक गांव में एक घर में अचानक आग लगने से घर समेत सारा सामान जल गया. गृहस्वामी पप्पू यादव ने बताया कि खाना बनने के बाद चूल्हे में आग रह गयी थी. उसी से घर में आग लग गयी. जब तक लोगों को सूचना दी गयी, तब तक सारा सामान जल गया. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है. वलीचक निवासी पीड़ित किसान पप्पू यादव ने बताया कि सुबह में खाना बनाने के बाद चूल्हे में कुछ आग रह गयी थी. पास में गोइठा रखा था, जो धीरे धीरे सुलग कर आग पकड़ लिया. आग लगने की जानकारी पड़ोस के लोगों को दी गयी. लोग आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक देखते ही देखते सारा सामान जल गया. अग्नि शमन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना के बाद अग्नि शमन की गाड़ी आग बुझाने पहुंची. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. गृहस्वामी पप्पू यादव ने बताया कि घर में रखे सामान में चारपाई, पलंग, चावल, गेहूं, कपड़ा, बक्सा में नया कपड़ा, पशु आहार खेती के सामान आदि जल गया. सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र यादव ने बताया कि आग लगने की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है