गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर कंस्ट्रक्शन का काम खत्म होने के बाद दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर मेगा ब्लॉक कर कामकाज शुरू होगा. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी है. जैसे ही चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर कन्स्ट्रक्शन का काम खत्म होगा तो दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर काम शुरू कर दिया जायेगा. हालांकि, अभी तक रेलवे के वरीय अधिकारियों की ओर से चिट्ठी जारी नहीं किया गया है. लेकिन, इसकी तैयारियां चल रही है. विस्तारीकरण काम को पूरा कराने के लिए करीब 55 दिनों का मेगा ब्लॉक लेने की मांग की गयी है. 18 मार्च से मेगा ब्लॉक शुरू होने की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इसीलिए पहले से ही महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन तीन नंबर प्लेटफॉर्म के बजाय छह नंबर से खुल रही है. गौरतलब है कि विश्वस्तरीय स्टेशन निर्माण को लेकर प्लेटफार्म का विस्तारीकरण का काम किया जा रहा है. साथ ही जंक्शन के प्लेटफॉर्मों के ऊपरी भाग पर एयर कॉनकोर्स का निर्माण कराने के लिए बड़े-बड़े पिलर खड़ा करने का भी काम शुरू कर दिया गया है. चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर 21 जनवरी से छह मार्च तक मेगा ब्लॉक लिया गया था. काम पूरा होने के साथ रेल ट्रैक का ट्रायल लेने के लिए रेल अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श किया जा रहा है. ट्रायल पूरा होने के बाद चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

