Advertisement
बेहतरी के लिए दिये अहम सुझाव तीन महीनों में अमल करेगा रेलवे
पलामू एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन आरा-सासाराम के रास्ते चलाने की उठी आवाज गया : बोधगया स्थित महाबोधि होटल में धनबाद व मुगलसराय रेलवे मंडल संसदीय समिति की संयुक्त बैठक में गया के सांसद हरि मांझी, सुशील कुमार सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, पशुपतिनाथ सिंह, विष्णुदयाल राम, रामटहल चाैधरी, डॉ रवींद्र कुमार राय, छेदी पासवान […]
पलामू एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन आरा-सासाराम के रास्ते चलाने की उठी आवाज
गया : बोधगया स्थित महाबोधि होटल में धनबाद व मुगलसराय रेलवे मंडल संसदीय समिति की संयुक्त बैठक में गया के सांसद हरि मांझी, सुशील कुमार सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, पशुपतिनाथ सिंह, विष्णुदयाल राम, रामटहल चाैधरी, डॉ रवींद्र कुमार राय, छेदी पासवान व रवींद्र कुमार पांडेय ने रेलयात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने पर बल दिया. सांसद हरि मांझी ने महाबोधि एक्सप्रेस में वातानुकूलित (एसी) डिब्बों की संख्या बढ़ाने, पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के पहाड़पुर स्टेशन पर ठहराव व मानपुर स्टेशन के पास आरयूबी (रोड अंडर ब्रिज) के निर्माण का सुझाव दिया.
औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने रफीगंज स्टेशन के पहुंच पथ को दुरुस्त करने, प्लेटफॉर्म पर पेयजल उपलब्धता को बढ़ाने व अनुग्रह नारायण रोड और देव रोड सहित स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने की बात कही. मुगलसराय मंडल के मंडल संसदीय समिति के अध्यक्ष सांसद छेदी पासवान ने डालमियानगर कारखाने के स्क्रैप (रद्दी माल) को हटाये बिना वर्कशॉप चालू करने का विरोध किया. साथ ही, भभुआ रोड व मोहनिया स्टेशन पर कोच इंडीकेशन बोर्ड लगाने व पलामू एक्सप्रेस को वाया आरा-सासाराम सप्ताह में तीन दिन चलाने का सुझाव दिया.
सुझावों पर काम होने के बाद उपलब्ध करायें रिपोर्ट : धनबाद मंडल के मंडल संसदीय समिति के अध्यक्ष रवींद्र कुमार पांडेय ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक (जीएम) डीके गायेन से कहा कि सांसदों द्वारा यात्री सुविधाओं से संबंधित मुद्दों पर दिये गये सुझाव पर तीन माह के अंदर ठोस कार्रवाई करते हुए उससे संबंधित रिपोर्ट सांसदों को उपलब्ध करायें.
इस दौरान सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने हजारीबाग रोड स्टेशन को अपग्रेड करने व इसका नाम बदलकर सरिया रखने का सुझाव दिया. उन्होंने हजारीबाग रोड स्टेशन पर चल रहे पीआरएस को दोनों शिफ्ट में खोलने, कोडरमा व रांची के बीच इएमयू सवारी गाड़ी चलाने व आसपास के स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज के निर्माण का सुझाव दिया. सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने मुंडेश्वरी धाम से विंध्याचल तक एक नयी रेलवे लाइन बिछाने व भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को वाया कर्मनाशा-मुगलसराय चलाने का सुझाव दिया. इस मौके पर उप महाप्रबंधक (सामान्य) बीके सिंह, मुगलसराय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक किशोर कुमार, धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एमके अखौरी सहित धनबाद व मुगलसराय मंडल के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
बोधगया के महाबोधि होटल में आयोजित धनबाद व मुगलसराय रेलवे मंडल संसदीय समिति की बैठक में गया के सांसद हरि मांझी, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे, सासाराम के सांसद छेदी पासवान व अन्य कई सांसद भी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement