नयी दिल्ली : सुप्रीमकोर्ट ने आज गया रोड रेज कांड के मुख्य आरोपीरॉकी यादव की जमानत रद्द कर दी. सर्वोच्चन्यायालय ने यह फैसला बिहार सरकार की याचिकापर दिया. साथ ही ट्रायल कोर्ट को छह महीने के अंदर ट्रायल पूरा करने का निर्देश दिया.
मालूम हो कि पिछले साल सात मई को बोधगया व गया के बीच रोड पर हुई बहस के बाद एकस्थानीय कारोबारी के बेटे आदित्य सचदेवा की गोली मार करहत्या कर दी गयी थी. इस मामले में जदयू के विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे राॅकी यादव का नाम सामने आया था. रॉकी यादव इलाके के दबंग नेता बिंदी यादववमनोरमा देवी का बेटा है.