कवायद. स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छे अंक के लिए निगम कर रहा प्रयास
Advertisement
शहर में रोज तीन बार हो रही साफ-सफाई
कवायद. स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छे अंक के लिए निगम कर रहा प्रयास स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के आने की खबर से खुली निगम की नींद गया : स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए केंद्र से चार सदस्यों की टीम आगामी 17 जनवरी को गया आ रही है. टीम के सदस्य यहां की साफ-सफाई का जायजा लेंगे और इसी […]
स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के आने की खबर से खुली निगम की नींद
गया : स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए केंद्र से चार सदस्यों की टीम आगामी 17 जनवरी को गया आ रही है. टीम के सदस्य यहां की साफ-सफाई का जायजा लेंगे और इसी के आधार पर शहर को अंक मिलेगा. अंकों को आधार बना कर शहर की रैंकिंग तय की जायेगी.
गया नगर निगम ने अच्छे अंक पाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. दिनभर में तीन बार शहर में साफ-सफाई की जा रही है. गौरतलब है कि शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से 500 शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण कर रैंक देगा. एक लाख से अधिक की आबादीवाले शहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन किया जायेगा. यह कार्यक्रम सिर्फ नगर निगम क्षेत्र में ही होगा. स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए मंत्रालय ने कुछ मानदंड तय कर रखा है. इन मानदंडों पर खरा उतरनेवाले शहरों को बेहतर अंक दिया जायेगा. स्वच्छ सर्वेक्षण के भौतिक सत्यापन के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम हर शहर में पहुंचेगी.
17 को गया पहुंचेगी स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम
मंगलवार की देर शाम शहर में झाड़ू लगाते सफाई कर्मचारी.
रात में भी हो रही सफाई
सर्वेक्षण की टीम के आने की सूचना मिलते ही नगर निगम क्षेत्र की रोज तीन पालियों में सफाई की होने लगी है. पहली पाली में सुबह छह से 10 बजे तक, दूसरी पाली में दोपहर दो से छह बजे तक व तीसरी पाली में शाम सात से रात 11 बजे तक सफाई करायी जा रही है. बायो टॉयलेट लगाने का काम भी शुरू हो चुका है. सुबह व दोपहर के लिए निगम में सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था पहले से ही थी. रात में सफाई के लिए अलग से कर्मचारियों को लगाया गया है.
शहर होगा सुंदर
केंद्रीय मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुसार नगर निगम में हर संभव व्यवस्था की जा रही है. शहर की पांच सड़कों स्टेशन रोड, केपी रोड, पीरमंसूर रोड, जीबी रोड व रमना रोड में सफाई के लिए 25 कर्मचारियों को लगाया गया है. पूरा विश्वास है कि मंत्रालय द्वारा तय मानदंडों पर गया शहर खरा उतरेगा और अच्छे अंक प्राप्त करेगा. निगम का प्रयास रहा है कि शहर को सुंदर व स्वच्छ रखा जाये.
सोनी कुमारी, मेयर
इस पर मिलेंगे प्वाइंट्स
डोर-टू-डोर कलेक्शन 40%
कचरे का निष्पादन 20%
सामुदायिक शौचालय 15%
व्यक्तिगत शौचालय 15%
शिक्षा के माध्यम से सूचनाओं के आदान-प्रदान में आया बदलाव 5%
खुले में शौच मुक्त शहर व ठोस अवशिष्ट प्रबंधन 5%
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement