14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में 16 को मनेगा लघु मानव शृंखला दिवस

लाउडस्पीकर से होगा प्रचार प्रसार, छह से 20 जनवरी तक होंगी प्रतियोगिताएं वन विभाग लगायेगा पौधा, जीविका बनायेगी रंगोली, 21 जनवरी को मनेगा मद्य निषेध दिवस गया : 21 जनवरी काे मद्य निषेध दिवस का उद्देश्य बताने के लिए मानव शृंखला निर्माण की तैयारी से संबंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता […]

लाउडस्पीकर से होगा प्रचार प्रसार, छह से 20 जनवरी तक होंगी प्रतियोगिताएं

वन विभाग लगायेगा पौधा, जीविका बनायेगी रंगोली, 21 जनवरी को मनेगा मद्य निषेध दिवस
गया : 21 जनवरी काे मद्य निषेध दिवस का उद्देश्य बताने के लिए मानव शृंखला निर्माण की तैयारी से संबंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई. इसमें 21 जनवरी से पहले 16 जनवरी काे जिले के प्रखंड मुख्यालयाें में लघु मानव शृंखला दिवस मनाने का निर्देश डीएम ने दिया. पंचायताें में लाउडस्पीकर के माध्यम से मानव शृंखला का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. मानव शृंखला में भाग लेनेवाले सभी छात्र-छात्राआें व सभी व्यक्तियाें के ललाट पर स्लाेगन लिखा बैंड/रिबन लगाये जाने का निर्णय लिया गया. छह से 20 जनवरी तक स्कूल, गांव, पंचायत, सीआरसी, प्रखंड व जिलास्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियाेगिताएं हाेंगी. इसमें प्रभातफेरी, महिला गाेष्ठी, ग्रामसभा, भाषण, निबंध व चित्रकला प्रतियाेगिता,
ढोला पिटवाना, कबड्डी व कुश्ती, दूध पियाे, अक्षर मेला प्रखंड व सीआरसी स्तर पर पतंग, मेहंदी प्रतियोगिता के अलावा साइकिल व बाइक रैली आयाेजित होगी. गांवों में दाे बार मशाल जुलूस निकालने को कहा गया है़
जिले की सीमा पर बैलून लगाने का निर्देश : जिले से सटे दूसरे राज्यों की सीमा पर मानव शृंखला लिखा हुआ गैस बैलून (गुब्बारा) छाेड़ने का भी निर्णय लिया गया, ताकि दूसरे राज्याें में भी इसका संदेश जा सके. साेशल मीडिया में मानव शृंखला की डिजाइनिंग करा कर प्रचारित कराने के साथ-साथ विभिन्न माध्यमाें से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश जिला जन संपर्क पदाधिकारी काे दिया गया. गया के हर एक किलाेमीटर पर वन विभाग की आेर से पाैधा लगा कर उसे पेंटिंग कराने, वहां जीविका या साक्षरता के द्वारा रंगाेली बनाये जाने का निर्देश दिया गया. बिजली बिल, गैस एजेंसी व पीडीएस डीलर के कैशमेमाे व अन्य विभागाें द्वारा निर्गत रसीद पर मानव शृंखला से संबंधित मुहर लगाने का निर्णय लिया गया.
अनुपस्थित एसडीआे व बीडीआे से जवाब-तलब : बैठक में अनुपस्थित रहने पर नीमचक बथानी के एसडीआे व टिकारी के बीडीआे से स्पष्टीकरण पूछे जाने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी संजीव कुमार, डीइओ, सभी एसडीओ, सभी बीडीआे, सभी बीइआे, जीविका के बीपीएम, केआरपी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें