21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवाना तेरा आया, बाबा तेरी शिरडी में

गया: गांधी मैदान में अक्षर संसार फाउंडेशन एवं एक्टिविटी पार्टनर सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के संयुक्त तत्वावधान में चार फरवरी से चल रहे मगध पुस्तक मेले के मंच पर शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री डॉ राधानंद सिंह ने किया. आनंद म्यूजिकल ग्रुप की […]

गया: गांधी मैदान में अक्षर संसार फाउंडेशन एवं एक्टिविटी पार्टनर सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के संयुक्त तत्वावधान में चार फरवरी से चल रहे मगध पुस्तक मेले के मंच पर शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री डॉ राधानंद सिंह ने किया.

आनंद म्यूजिकल ग्रुप की ओर से सांस्कृतिक संध्या में गायक अभिजीत आनंद व राजीव आनंद ने अपनी भक्तिमय गायकी का जादू श्रोताओं पर किया. अभिजीत आनंद ने दीवाना तेरा आया बाबा, तेरी शिरडी में., शिरडी वाले, साईं बाबा., गानों पर दर्शकों को खूब झूमाया. इससे पहले उन्होंने गणोश वंदना ‘जय-जय हो गणोश, तेरी जय हो गणोश.’ से सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत की.

इसके बाद हनुमान जी को समर्पित ‘देख लो मेरे दिल के मदीने में, श्रीराम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में.’ गाया तो स्नेता भक्तिभाव के सागर में गोता लगाने लगे. राजीव आनंद ने ‘रंग दे चुनरिया, श्याम पिया मोहे रंग दे चुनरिया.’ गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. देर रात तक लोग गीत-संगीत का आनंद उठाते रहे. गायकों का वाद्ययंत्रों पर रामजी सिंह, मनोज तिवारी, अमित चक्रवर्ती आदि साथ दे रहे थे. पुस्तक मेले में शुक्रवार को दिन भी छात्र-छात्रओं की भीड़ लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें