10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्ट वन की परीक्षा में होंगे सवा दो लाख स्टूडेंट्स

गया: मगध विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 15 अक्तूबर से आयोजित की जा रही स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में सवा दो लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इनके लिए एमयू के गया व पटना प्रमंडल क्षेत्र के 68 कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी व कदाचार मुक्त रखने […]

गया: मगध विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 15 अक्तूबर से आयोजित की जा रही स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में सवा दो लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इनके लिए एमयू के गया व पटना प्रमंडल क्षेत्र के 68 कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी व कदाचार मुक्त रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जायेगी. एमयू में चार अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक दुर्गापूजा की छुट्टी है, पर इस दौरान ही एमयू की परीक्षा शाखा द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों तक प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाओं को उपलब्ध कराने का काम किया जायेगा.
एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ नंद कुमार यादव ने बताया कि स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में दो लाख 22 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, नालंदा व पटना जिले के एमयू के 68 कॉलेजों में सेंटर बनाये गये हैं.
उन्होंने बताया कि परीक्षाकेंद्रों पर सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को लेकर संबंधित केंद्राधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दुर्गापूजा की छुट्टी के दौरान ही परीक्षा आयोजित किये जाने की सभी तैयारी पूरी कर ली जायेगी. परीक्षा 15 से 28 अक्तूबर तक आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें