गया. दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित हिंदी पखवारा का समापन गुरुवार को किया गया. इस मौके पर छात्रों के बीच भाषण, राजभाषा प्रश्नोत्तरी, कविता पाठ व प्रारुपण का आयोजन किया गया. समापन में सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो ओम प्रकाश राय ने कहा कि हजारों वर्ष की दास्तां व गुलामी ने हमें बहुत दिनों तक जकड़ रखा था. यही कारण है कि हम अपनी भाषा का प्रयोग करने में छुटपन व शर्म महसूस करते हैं.
अपने देश को विश्व पटल पर मजबूती से पेश करने के लिए हमें अपनी भाषा को हर जगह उपयोग करना होगा. भाषा विकास के बिना देश का तरक्की संभव नहीं है. समापन समारोह में कुलसचिव डॉ गायत्री विश्वनाथ पाटिल व वित्त अधिकारी गिरीश रंजन आदि मौजूद रहे.