पटना/गया/भोजपुर/कैमर : कश्मीर के उड़ी में रविवार की सुबह हुये आतंकी हमले में शहीद बिहार के तीनों जवानों का शव आज उनके पैतृकगांवलायागया. शहीद एसके विद्यार्थी आज 2:36 बजे विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर पंचतत्व में हो गये. उनके बेटे व छोटे चाचा रामजी यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान शहीद को 24 तोप की सलामी दी गयी.
वहीं शहीद जवान राकेश सिंहएवं अशोक कुमार सिंह के शव के पैतृक गांव पहुंचने के बाद आज उनकी अंत्येष्टि की जाएगी. इन सबके बीच बिहार सरकार ने तीनों शहीद के परिजनों को 11-11 लाख रुपयेकामुआवजा देने का एलान किया है.
गया के लोगों को अपने सपूत पर गर्व
गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शहीद जवान सुनील कुमार विद्यार्थी का शव जैसे ही विमान से उतरा लोगों की आंखों में पानी भर आए. गया के लोगों को अपने सपूत पर गर्व है. गया से शहीद के गांव बोकनारी जाने के रास्ते में लोग शहीद अमर रहे के जय कारे लगा रहे थे. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भी लोगों में आक्रोश देखा गया. लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लगाये. शहीद नायक सुनील का अंतिम संस्कार गया के बिष्णुपद श्मशान घाट पर किया गया. घाट के सामने फल्गु नदी में दाह संस्कार स्थल का निर्माण किया गया था.
शहीद जवान अशोक का शव पहुंचा रकटू टोला
भोजपुर : शहीद अशोक कुमार सिंह का शव भी आज सड़क मार्ग से उनके पैतृक आवास पीरो प्रखंड के रकटू टोला पहुंचा, जहां काफी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए मौजूद थे. शहीद का शव घर पहुंचते ही पूरे भोजपुर में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है. गांव के लोगों के साथ आसपास के ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ताओं का हुजूम रकटू टोला में उमड़ पड़ा है. वीर सपूत के पार्थिव शरीर को सलामी दी गयी. शव के पहुंचने के बाद आज उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी.
शहीद राकेश सिंह का शव पहुंचा कैमूर
कैमूर जिले के नुआंव ब्लॉक के बड्डा गांव के रहने वालेशहीद जवान राकेश सिंह का पार्थिव शरीर आज सड़क मार्ग से उनके पैतृक आवास पहुंचाया गया. शहीद का शव उनके गांव पहुंचते ही शोक की लहर फैल गयी. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं.