14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइ जोन में एक हफ्ते से वाटर सप्लाइ बंद

संकट. बारिश से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त ठीक होने में अभी एक सप्ताह का समय और लगेगा, लोग परेशान गया : शहर के कई इलाकों में एक सप्ताह से वाटर सप्लाइ बंद है. यहां के लोग किसी तरह पानी का इंतजाम कर काम चला रहे हैं. शहर में एक सप्ताह पहले हुई मूसलधार बारिश की वजह से […]

संकट. बारिश से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त
ठीक होने में अभी एक सप्ताह का समय और लगेगा, लोग परेशान
गया : शहर के कई इलाकों में एक सप्ताह से वाटर सप्लाइ बंद है. यहां के लोग किसी तरह पानी का इंतजाम कर काम चला रहे हैं. शहर में एक सप्ताह पहले हुई मूसलधार बारिश की वजह से कपिलधारा के पास राइजिंग पाइप छह से अधिक जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. पाइपलाइन ठीक करने का काम पीएचइडी विभाग को करना है. यहां काम भी लगाया गया है. काम में लगे कर्मचारियों ने बताया कि पाइप इतनी जगह क्षतिग्रस्त हो गया है कि इसे ठीक करने में और एक सप्ताह का समय लगेगा. ड्राइ जोन में वाटर सप्लाइ बंद होना कोई नयी बात नहीं है. गरमी के दिनों में भी ड्राइ जाेन में तीन माह से अधिक समय तक वाटर सप्लाइ बंद रहा था. स्थानीय लोगों ने इसके लिए कई बार आंदोलन भी किया था.
ये हैं प्रभावित क्षेत्र
गेवालबिगहा, रामपुर, मुस्तफाबाद, शास्त्रीनगर, एपी कॉलोनी, अशोकनगर, मोहननगर, पुलिस लाइन व चाणक्यापुरी कॉलोनी आदि.
क्या कहते हैं जानकार
जानकारों का कहना है कि जब तक राइजिंग पाइप को जमीन लेबल कर नहीं बिछाया जायेगा, तब तक यह समस्या बार-बार उत्पन्न होगी़
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
इमरान जैदी ने बताया कि एक सप्ताह से वाटर सप्लाइ बंद है. अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि सभी कान में रूई डाल कर सो रहे हैं. यहां की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं है. प्राइवेट बोरिंग से कुछ लोग पानी सप्लाइ दे रहे हैं. इससे कुछ काम चल जा रहा है.
जावेद मसूद ने कहा कि वार्ड में नगर निगम के माध्यम से कई जगह पर मोटर लगाया गया है. इनमें कुछ खराब हैं और कुछ पर दबंगों का कब्जा हो गया है. आम लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.
पाइपलाइन का कुछ जगहों पर विस्तार हुआ, पर फायदा नहीं मिला.मोहम्मद कुसाम ने बताया कि गेवालविगहा में काफी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं. एक सप्ताह से पानी के लिए सुबह-से-शाम तक लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. विभाग को जल्द सुधार लानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें