Advertisement
फल्गु नदी की तेजधार में पांच बच्चे बहे, एक की गयी जान
मानपुर. फल्गु नदी के किनारे बसे सलेमपुर गांव के पास नदी के तेज बहाव में रविवार की शाम पांच बच्चे बह गये. हालांकि, लोगों की नजर पड़ने पर चार को बचा लिया. लेकिन, एक बच्चा गहरे पानी में जाने से डूबे गया. काफी तलाश के बावजूद उसका अता-पता नहीं चला. उसे ढूंढ़ने के लिए गोताखोर […]
मानपुर. फल्गु नदी के किनारे बसे सलेमपुर गांव के पास नदी के तेज बहाव में रविवार की शाम पांच बच्चे बह गये. हालांकि, लोगों की नजर पड़ने पर चार को बचा लिया. लेकिन, एक बच्चा गहरे पानी में जाने से डूबे गया. काफी तलाश के बावजूद उसका अता-पता नहीं चला.
उसे ढूंढ़ने के लिए गोताखोर जुटे रहे.जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगीला पहाड़ी के पास आहर पर महादलित टोला मुहल्ले के रहनेवाले पांच बच्चे (उम्र 10 से 15 साल तक) रविवार को अपने मुहल्ले से सीताकुंड के रास्ते विष्णुपद तट पर पिंडदानियों द्वारा नदी की धार में बहायी गयी पूजा सामग्री को चुनने गये. इस बीच, फल्गु नदी का जल स्तर बढ़ने लगा और तेजधार के साथ बच्चे बहने लगे. हालांकि, आसपास के लोगों ने चार बच्चों (मुकेश मांझी, विकास कुमार, गणेश कुमार व एक अन्य) को पानी के बहाव से बचा लिया. लेकिन, 10 वर्षीय राकेश कुमार की डूबने से मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement