10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के साथ ही 75% हाजिरी करा रहे सुनिश्चित

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित पीजी के विभिन्न विभागों में फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन का सिलसिला जारी है व विभागों ने अब सेकेंड मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है. फर्स्ट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों का नामांकन नहीं लिये जाने की स्थिति में सेकेंड लिस्ट में चयनित स्टूडेंट्स अब नामांकन कराने में जुटे हैं. 19 […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित पीजी के विभिन्न विभागों में फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन का सिलसिला जारी है व विभागों ने अब सेकेंड मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है. फर्स्ट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों का नामांकन नहीं लिये जाने की स्थिति में सेकेंड लिस्ट में चयनित स्टूडेंट्स अब नामांकन कराने में जुटे हैं. 19 सितंबर को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी. 20 सितंबर से एमयू मुख्यालय व पीजी की पढ़ाई करानेवाले कॉलेजों में क्लास शुरू करा दिये जायेंगे. इसके लिए एमयू प्रशासन ने सभी विभागों व कॉलेजों को पहले ही निर्देश जारी कर दिया है. नामांकन को लेकर स्टूडेंट्स में उत्साह है.
उपस्थिति कम रहने पर परीक्षा से हो जायेंगे वंचित
एमयू के डीएसडब्ल्यू कार्यालय से यह निर्देश जारी किया गया है कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन करानेवाले छात्र-छात्राओं की अपनी-अपनी कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए. 75 प्रतिशत से कम उपस्थितिवाले स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए एमयू प्रशासन ने छात्र-छात्राओं से नामांकन कराने के वक्त ही एक शपथपत्र भी जमा कराने का प्रावधान किया है. इसमें यह कहा गया है कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने की स्थिति में उन्हें फर्स्ट सेमेस्टर के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं किया जा सकता है. एमयू के डीएसडब्ल्यू सह कुलसचिव डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि नामांकन के वक्त ही स्टूडेंट्स से कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर शपथ पत्र लिये जा रहे हैं.
700 स्टूडेंट्स को ही मिल पायेगा हॉस्टल
मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित विभिन्न पीजी विभागों में साढ़े तीन हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जायेगा. इसमें कला, विज्ञान व वाणिज्य संकायों के स्टूडेंट्स होंगे. एमयू मुख्यालय में उपलब्ध छात्रावासों की संख्या व स्थिति के हिसाब से आलम यह है कि नामांकन लेनेवाले साढ़े तीन हजार स्टूडेंट्स में मात्र 700 स्टूडेंट्स को ही हॉस्टलों में कमरे आवंटित किये जा सकेंगे. इनमें छात्र व छात्रा दोनों शामिल हैं. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन लेनेवालों में से मात्र 700 स्टूडेंट्स को ही हॉस्टल में कमरे उपलब्ध कराये जा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें