गणिनाथ जयंती में शामिल हुए विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार
Advertisement
वैश्य समाज एकजुटता से ही पा सकता है लाभ : प्रेम
गणिनाथ जयंती में शामिल हुए विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार गया : अखिल भारतीय मध्यदेशीय हलवाई वैश्य जिला शाखा युवा समिति व महिला मंच के तत्वावधान में 70वां गणिनाथ गाेविंद जयंती सह पूजनाेत्सव कपिलधारा स्थित महात्मा गणिनाथ मंदिर में मनाया गया. इस कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने […]
गया : अखिल भारतीय मध्यदेशीय हलवाई वैश्य जिला शाखा युवा समिति व महिला मंच के तत्वावधान में 70वां गणिनाथ गाेविंद जयंती सह पूजनाेत्सव कपिलधारा स्थित महात्मा गणिनाथ मंदिर में मनाया गया. इस कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि वैश्य समाज की राज्यभर में बड़ी आबादी है. जरूरत है समाज में एकजुटता बनाने. इससे न केवल सामाजिक बल्कि राजनीतिक, आर्थिक व शैक्षिक लाभ पाने में आसानी हाेगी. इस समाज के लाेगाें में अब भी शिक्षा का अभाव है. इसलिए अपने बच्चाें काे जरूर पढ़ायें. शिक्षा से व्यक्ति हर अधिकार पा सकता है.
कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी अर्जुन प्रसाद ने किया. अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने की. कार्यक्रम में समाज के जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि काफी संख्या में जुटे थे, जिन्हें समाज की आेर से सम्मानित किया गया. पूजा के संयाेजक दिलीप कुमार गुप्ता ने मंच से आह्वान किया कि बेटाें की तरह बेटियाें काे उच्च शिक्षा जरूर दें. समाजसेवी प्रमीला ने कहा कि भ्रूण हत्या पर राेक लगनी चाहिए. समाज के मैट्रिक व इंटर के छात्र-छात्राआें काे समाज की आेर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
समाज के बच्चे-बच्चियाें ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस माैके पर जिला महामंत्री परमानंद प्रसाद गुप्ता, काेषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गुप्ता, शुकुल प्रसाद, सच्चिदानंद प्रसाद, युवा अध्यक्ष मनाेज कुमार, मधेशीय समाज के मुख्य सलाहकार शिव कुमार व संताेष कुमार गुप्ता समेत अन्य माैजूद थे.
लोक सुनवाई में भड़के लोग मौके से निकले अधिकारी
अधिकारी के गाड़ी के आगे हंगामा करते लोग.
पहाड़ उत्खनन से हो रहे जान-माल के नुकसान को लेकर होनी थी सुनवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement