पिछले महीने एजेंटी को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद बंद हो गया था जंकशन स्थित बस स्टैंड
गया : जंकशन स्थित बस स्टैंड को अब मोटरसाइकिल स्टैंड बना लिया गया है. यहां नियमित स्टैंड की तरह शुल्क लेकर यात्री या आसपास आनेवाले लोग मोटरसाइकिल खड़ी कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि विगत महीने बस स्टैंड में एजेंटी को लेकर दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी हुई थी. यह घटना दो बार हुई . इसके बाद रेलवे प्रशासन की ओर से टेंडर रद्द कर बस स्टैंड में धारा 144 लागू कर दी गयी. वाबजूद इसके वहां मोटरसाइकिल स्टैंड शुरू कर दिया गया है.
पुलिस देख कर भी नहीं कर रही कार्रवाई : विगत 17 जुलाई को बस स्टैंड में एजेंटी को लेकर मारपीट व गोलीबारी की घटना के बाद बस स्टैंड में धारा 144 लागू कर दी गयी थी. लोगों के उस हिस्से में जाने पर पाबंदी लगा दी गयी थी. इसके बावजूद वहां खुलेआम बाइक स्टैंड चलाना पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करता है. इस मामले में पुलिस सबकुछ देख कर भी अनजान बनी हुई है.
बस स्टैंड में जीआरपी के जवानों की तैनाती की गयी है. जवानों का कहना है कि मोटरसाइकिल खड़ी करने पर जब रोक लगायी जाती है, तो बाइकवाले या ठेकेदार के लोग बहस शुरू कर देते हैं.
बस स्टैंड में नाली का काम भी रुका
स्टैंड में बस लगाने पर पाबंदी के बाद वहां पर नाला बनाने का काम शुरू हुआ था. लेकिन, कुछ दिनों के बाद उसे भी बंद कर दिया गया. उक्त स्थान पर नाली खोद कर छोड़ दिया गया है, जिसके कारण आने-जानेवाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, इस पर किस स्तर से रोक लगायी गयी है, इसका खुलासा नहीं हो सका है.
व्हाट्स एप पर मांगा जायेगा फोटो : रेल एसपी
इस बाबत रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. रेल थानाध्यक्ष से इसकी जानकारी ली जायेगी और इसकी रिपोर्ट भी मांगी जायेगी. उक्त स्थान का व्हाट्स एप पर फोटो मांगा जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.