डॉ कामदेव यादव बने डाेभी राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रतिनिधि,डोभी/बांकेबाजार/बेलागंजरविवार को मध्य विद्यालय, डोभी में राजद का प्रखंड स्तरीय संगठनात्मक चुनाव हुआ़ निर्वाचन पदाधिकारी बुलबुल अंसारी व वरीय नेता उमेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुए चुनाव में डॉ कामदेव यादव डोभी प्रखंड अध्यक्ष, डॉ रामलखन यादव व विनोद कुमार को प्रखंड प्रतिनिधि चुना गया. इस मौके पर खरांटी पंचायत के मुखिया अनुग्रह यादव, बढ़न मंडल, रामभजन यादव, जगदीश पासवान व लल्लू प्रसाद आदि मौजूद थे. शहरयार खान को बांकेबाजार की जिम्मेवारीबांकेबाजार प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को हुई राजद की बैठक में प्रखंड अध्यक्ष व पंचायत अध्यक्षों का चुनाव किया गया. निर्वाचन पदाधिकारी विजय मेहता की देखरेख में हुए चुनाव में राजद कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से मोहम्मद शहरयार खान को दोबारा प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. इसके बाद प्रखंड डेलिगेट के लिए अशोक प्रसाद व संजय यादव निर्वाचित घोषित किये गये. वहीं, पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में लुटूआ से संजय यादव, तिलैया से देवकुमार यादव, बरहेता से विनोद यादव, बिहरगाई से बिंदू यादव, रौशनगंज से हासिम अंसारी, सैफगंज से मो खालिद, बैताल से योगेंद्र यादव, परसावां से रामवृक्ष यादव, पननिया से पांचु यादव, गोइठा से कुलदीप यादव व टंडवा से कमरूला अंसारी को पंचायत अध्यक्ष चुना गया. इस मौके पर तवरेज खान, रामजी प्रसाद यादव, मो एकराम, रेयाज खान, विनोद यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे. कृष्णदेव बने बेलागंज प्रखंड अध्यक्षबेलागंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय में रविवार को राजद की बैठक में प्रखंड अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य व जिला डेलीगेट का चुनाव किया गया. चुनाव में बतौर पर्यवेक्षिका सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सरस्वती देवी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी शिवव्रत मंडल भी शामिल थे. चुनाव में सर्वसम्मति से कृष्णदेव यादव को राजद प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. कार्यकारणी सदस्यों में शिवव्रत मंडल, रामेश्वर सिंह, केदारनाथ वर्मा, रामरतन यादव, जयराम सिंह यादव, चंद्रदेव वर्मा, मथुरा यादव, निर्भय कुमार, राजेश कुमार, कयुम अंसारी, देवकी यादव, रामजनम सिंह, रमेश कुमार, राजू गुप्ता, कंचन कुमार, मनोज कुमार, पुतुल कुमारी, रवींद्र कुमार यादव, सिद्धेश्वर यादव व सरयू यादव को चुना गया़ इसके अलावा जिला डेलीगेट मो नौशाद आलम व उमेश कुमार सहित 19 पंचायत अध्यकों का चुनाव किया गया़ कोरियावां से बच्चु यादव, पाईबिगहा उदय यादव, कोरमथु से गोविंद यादव, बेल्हाड़ी से रामसदन मांझी, चिरैला से रामपृत यादव, बाजितपुर से वीरेंद्र कुमार, बेलागंज से देवस दास, खनेटा से सिद्धेश्वर यादव, साकिरबिगहा से बालेश्वर यादव, भलुआ-एक से शंकर चौहान, पनारी से संजय यादव, श्रीपुर से दिनेश यादव, भलुआ-दो से नवल यादव, अगंधा से नागेश प्रसाद, इरकी से विनोद प्रसाद, रौना से पप्पू यादव, लक्ष्मीपुर से विजय केवट, अकथु-कंचनपुर से लालदेव मांझी व लोदीपुर से मंगर यादव का चुनाव किया गया. जुम्मन खान को गुरुआ प्रखंड की कमानगुरुआ प्रतिनिधि के अनुसार, नसीम खान उर्फ जुम्मन खान को राजद प्रखंड अध्यक्ष चुना गया है. इस मौके पर पर्यवेक्षक अनिल कुमार दादपुरी, मो यासिर व राजद नेता सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे. प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर पूर्व उप प्रमुख केशरा यादव, पूर्व मुखिया अकिफ खान, पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद, गया यादव, पैक्स अध्यक्ष हामिद खान, डॉ देवनंदन यादव, शमीम अहमद, संजय यादव, राजेश यादव व देवकी चौधरी आदि ने जुम्मन खान को बधाई दी है.
BREAKING NEWS
डॉ कामदेव यादव बने डोभी राजद प्रखंड अध्यक्ष
डॉ कामदेव यादव बने डाेभी राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रतिनिधि,डोभी/बांकेबाजार/बेलागंजरविवार को मध्य विद्यालय, डोभी में राजद का प्रखंड स्तरीय संगठनात्मक चुनाव हुआ़ निर्वाचन पदाधिकारी बुलबुल अंसारी व वरीय नेता उमेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुए चुनाव में डॉ कामदेव यादव डोभी प्रखंड अध्यक्ष, डॉ रामलखन यादव व विनोद कुमार को प्रखंड प्रतिनिधि चुना गया. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement