15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद के 19 पंचायत अध्यक्षों का चुनाव

राजद के 19 पंचायत अध्यक्षों का चुनावफतेहपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित राजद की बैठक में फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र की सभी 19 पंचायतों में अध्यक्षों का चुनाव किया गया. प्रखंड राजद अध्यक्ष विदेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि फतेहपुर पंचायत में रामलखन प्रसाद यादव, पहाड़पुर में कोमल यादव, डुमरीचट्टी में मोइन खान, धरहाराकलां […]

राजद के 19 पंचायत अध्यक्षों का चुनावफतेहपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित राजद की बैठक में फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र की सभी 19 पंचायतों में अध्यक्षों का चुनाव किया गया. प्रखंड राजद अध्यक्ष विदेश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि फतेहपुर पंचायत में रामलखन प्रसाद यादव, पहाड़पुर में कोमल यादव, डुमरीचट्टी में मोइन खान, धरहाराकलां में दरोगा प्रसाद, भाेरे में संगीता देवी, दक्षिणी लोधवे में बाबूलाल प्रसाद, नौडीहा-सुल्तानपुर में अभय पासवान, मोरहे में कुलदीप प्रसाद, नीमी में कौसर खां, मेयारी में सुरेेंद्र प्रसाद यादव, चरोखरी में शिवबालक प्रसाद, सलैयाकलां में राजनाथ प्रसाद, जयपुर में विशुनधारी चौधरी, कठौतिया-केवाल में शलैश प्रसाद, उतरी लोधवे में गणेश राजवंशी, मतासो में अनीश पासवान, बारा में विनोद चौधरी, नौडीहा-झुरांग में वासुदेव पासवान व नगवां में मनु यादव को पंचायत अध्यक्ष चुना गया. शराब भट्ठी ध्वस्त, एक गिरफ्तारफतेहपुर. मानपुर सर्किल इस्पेक्टर हरि हाजरा ने शुक्रवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कारर्वाई की. इस दौरान वसुआ जंगल में एक शराब भट्ठी को तोड़ा गया और कई लीटर महुआ शराब को नष्ट किया गया. वहीं, धरहरा से एक युवक को शराब के साथ पकड़ा गया. पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही दो धंधेबाज फरार हो गये. सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि धरहरा से मुन्नी यादव को 15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसी गांव से मुन्नी मांझी व मोहन मांझी के घर से 28 व 42 लीटर शराब जब्त किये गये. हालांकि, दोनों पुलिस आने की भनक लगते ही भागने में सफल रहे. मुन्नी यादव पहले ही उत्पाद अधिनियम के केस का अभियुक्त है. तीनों लोगों पर फतेहपुर थाने में केस दर्ज किया गया है.रेल संपति की चोरी करता युवक पकड़ाया फतेहपुर. गुरुवार की देर रात आरपीएफ के जवानों ने रेल संपत्ति की चोरी करते हुए एक युवक को पकड़ा. युवक पर रेल एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गया कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. कोडराम आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि पहाड़पुर स्टेशन के इस्ट केबिन के पास गुरुवार की देर रात लोहा व तार की चोरी करते हुए रंजन कुमार को पहाड़पुर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानों द्वारा पकड़ा गया. संडेश्वर व रसुना ने जीते अपने-अपने मैचफतेहपुर. राम सहाय उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में रसुना की टीम ने जम्हेता को 23 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रसुना की टीम ने सभी विकेट खोकर 80 रन बनाये. जबाब में जम्हेता की पूरी टीम नवल कुमार की घातक गेंदबाजी के सामने मात्र 47 रन पर ही आॅलआउट हो गयी. उधर, दूसरे मैच में संडेश्वर की टीम ने लखैयपुर को 17 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुये संडेश्वर की टीम ने 110 रन बनाये. जबाब में लखैयपुर की टीम ने सभी विकेट खोकर 93 रन ही बना सकी. संडेश्वर के राजू कुमार को हरफमौला प्रर्दशन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें