27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और छलक आये खुशी के आंसू

…आैर छलक आये खुशी के आंसू फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयानये सैन्य अधिकारी काे शनिवार की सुबह आेटीए, गया के परेड मैदान में देशसेवा, त्याग व बलिदान की शपथ दिलायी गयी. हिंदू, मुसलिम, सिख, इसाई व बाैद्ध धर्मगुरुआें ने अपने-अपने धर्मग्रंथों के साथ सैन्य अधिकारियों को शपथ दिलायी. फिर पिपिंग सेरेमनी में इन अधिकारियाें के कंधों पर […]

…आैर छलक आये खुशी के आंसू फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयानये सैन्य अधिकारी काे शनिवार की सुबह आेटीए, गया के परेड मैदान में देशसेवा, त्याग व बलिदान की शपथ दिलायी गयी. हिंदू, मुसलिम, सिख, इसाई व बाैद्ध धर्मगुरुआें ने अपने-अपने धर्मग्रंथों के साथ सैन्य अधिकारियों को शपथ दिलायी. फिर पिपिंग सेरेमनी में इन अधिकारियाें के कंधों पर मुख्य अतिथि पश्चिम कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह, आेटीए कमांडेंट व माता-पिता ने रैंक का स्टार व बैज लगाया. यह कमीशन प्राप्त सैन्य अधिकारियाें के माता-पिता, भाई-बहन व पत्नी के जीवन का महत्वपूर्ण पल था, जो अपने सपूत, भाई व पति काे देश की सेवा काे समर्पित कर रहे थे. उनकी आंखाें में खुशी के आंसू झलक अाये. उनके लिए यह गाैरव की बात थी. इस माैके पर मुख्य अतिथि ने सैन्य अधिकारियों के अभिभावकाें व परिजनाें काे बधाई दी आैर कहा कि वे भाग्यशाली हैं, क्योंकि उनकी संतान आज आर्मी जैसे बेहतरीन संगठन का हिस्सा बनी हैं. कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा…समारोह में नये सैन्य अधिकारियाें ने बैंड पार्टी की धुन पर ‘कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा, ये जिंदगी है काैम की, तू काैम पे…’ गीत गाया, ताे पूरा समां देशभक्ति के आेज से भर उठा. फिर राष्ट्रीय ध्वज काे सलामी देने के साथ राष्ट्रगान हुआ. इसके बाद आतिशबाजी के बीच नये कमीशन प्राप्त अधिकारी एक-दूसरे से एेसे गले मिले, जैसे बिछुड़ने के समय दाे सगे मिलते हैं. इसके बाद वे खुशी से उछल पड़े. एक ही पल में बिछुड़ने का गम व अधिकारी बनने की खुशी ने एक अलग समां बांध दिया. इस पूरे माहौल का आनंद सैना के वरीय धिकारी व उनके परिजन बखूबी उठा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें